ऑस्कर 2020 का समापन हो गया है. हर साल की तरह इस साल भी कुछ फिल्मों ने अपना दबदबा बनाया और ऑस्कर अवॉर्ड्स में शानदार परफॉर्म किया. साउथ कोरिया की फिल्म पैरासाइट की इस मामले में खास तौर पर चर्चा मिली है. इंटरनेशनल फीचर फिल्म और बेस्ट फिल्म का ऑस्कर जीतने के साथ ही इस फिल्म ने इतिहास रच दिया. इसके अलावा फिल्म जोजो रैबिट के डायरेक्टर भी अपने एक वीडियो के चलते काफी चर्चा में आ गए हैं.
दरअसल जोजो रैबिट के डायरेक्टर Taika Waititi ने बेस्ट एडॉप्टेड स्क्रीनप्ले का ऑस्कर जीता और वे अपनी कुर्सी पर आकर बैठ गए. थोड़ी ही देर बाद वे अपनी ऑस्कर ट्रॉफी को कुर्सी के नीचे छिपाने लगते हैं. ब्राय लारसन द्वारा शेयर की गई इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तायका अपने ऑस्कर अवॉर्ड को एक कुर्सी के नीचे छिपाने की कोशिश कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो सामने आते ही वायरल होने लगा और कई यूजर्स ने इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स दिए. एक यूजर ने लिखा, उम्मीद करता हूं कि वे अपने ऑस्कर अवॉर्ड को कुर्सी के नीचे रखकर भूल ना जाए. वही एक यूजर ने लिखा अब इतनी भारी-भरकम ट्रॉफी दोगे तो कोई भी शख्स क्या क